Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding: जिसका इंतजार पूरा देश बेसब्री से कर रहा था वह आखिर खत्म हुआ. दरअसल, आज एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे लाडले अनंत अंबानी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मरचेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसे में केवल अंबानी परिवार ही नहीं बल्कि पूरा देश होने वाली दुल्हन के लुक को लेकर काफी एक्साइटेड था, जिनके सब्र का और इम्तिहान न लेते हुए हम आपको राधिका मर्चेंट के तस्वीर साझा करने का रहे हैं.

राधिका मर्चेंट इस लुक में किसी रॉयल प्रिंसेस से कम नहीं नही पग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को काफी लाइट के मेकअप के साथ कैरी किया है, जो उन्हें काफी खूबसूरत दिखा रहा है. उन्होंने क्रीम रंग का लहंगा पहना है, जिसमे गोल्डन और लाल रंग से डिजाइन बने हुए हैं. वहीं, अपने हाथ में उन्होंने एक महारानी की तरह लाल दुपट्टा लिया है, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है. राधिका मर्चेंट के ज्वैलरी की बात करें तो उन्होंने गले में एक भारी डायमंड चोकर और लॉन्ग अमरेल्ड नेकलेस पहना है. माथे पर एक मांग टिका है और कान में मीडियम साइज इयररिंग्स और चेहरे के शोभा उनकी प्यारी सी मुस्कान बढ़ा रही है.

Also Read Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: दूल्हा बने अनंत अंबानी की पहली तसवीर आई सामने, अनन्या-अर्जुन ने भी लूटी लाइमलाइट

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शिरकत में लेने वाले मेहमानों की बात करें तो सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेश से भी बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज इस ग्रैंड वेडिंग में शामिल होने वाले हैं. जिसमें बॉलीवुड एक्टर्स सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, संजय दत्त, कैटरीना कैफ, विकी कौशल, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे एक्टर्स शामिल हैं. वहीं इन हस्तियों में क्रिकेटर्स महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या शामिल हैं. इसके अलावा कई बड़े पॉलिटीशियन ने भी इस शादी में शिरकत ली. अब बात देश के बाहर की करें तो हॉलीवुड की पॉपुलर सेलिब्रिटी किम कार्दशियन, कॉम डाउन फेम सिंगर रीमा, बॉक्सर जॉन सीना शामिल हैं.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को प्रभात खबर की ओर से शादी की हार्दिक शुभकामनाएं.

The post राधिका मर्चेंट का रॉयल ब्राइड लुक हुआ अनवील, पिक्चर्स देखकर नजरे नही हटा पाएंगे appeared first on Prabhat Khabar.