जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती भाजपा धनबाद जिला कार्यालय में महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय की अध्यक्षता में रविवार को मनायी गयी. मौके पर आयोजित संगोष्ठी में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ रवींद्र राय ने कहा कि डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए अप्रतिम समर्पण, भारतीय जनसंघ की स्थापना और उनके प्रखर राष्ट्रवादी विचार युगों तक प्रत्येक भारतवासी को प्रेरित करते रहेंगे. एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे का नारा देने और देश की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले महान शिक्षाविद् को नमन करते हैं.
वहीं धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मानवता के उपासक, भारतीय जनसंघ के संस्थापक तथा महान शिक्षाविद् व प्रखर राष्ट्रवादी विचारक थे. प्रदेश मंत्री सरोज सिंह ने कहा कि मां भारती की सेवा और उत्थान के लिए डॉ मुखर्जी ने अपना संपूर्ण जीवन होम कर दिया. जिलाध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि डाॅ मुखर्जी जी ने राष्ट्र प्रथम के सिद्धांतों पर चलकर राष्ट्र के वैभव और संप्रभुता के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिये. प्रदेश कार्य समिति सदस्य रागिनी सिंह ने कहा कि कश्मीर हो या बंगाल, देश की अखंडता के लिए उनके बलिदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी नहीं भूलेगा.
डॉ मुखर्जी की प्रेरणा हमेशा कायम रहेगी :
जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि राष्ट्र प्रथम के सिद्धांतों पर चलकर राष्ट्र के वैभव और संप्रभुता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले, देश की अखंडता के लिए आजीवन संकल्पित रहने वाले स्व. मुखर्जी का जीवन हम सभी को हमेशा प्रेरित करता रहेगा. वहीं प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव अग्रवाल ने कहा कि मां भारती के अमर सपूत डाॅ मुखर्जी के संघर्ष, समर्पण हमें सदैव मार्गदर्शन प्रदान करती रहेगी. प्रदेश कार्य समिति सदस्य रमेश राही ने कहा कि डॉ मुखर्जी के आदर्शों पर चलकर ही भाजपा का इतना विशाल स्वरूप संभव हो पाया है. संचालन जिला उपाध्यक्ष मानस प्रसून तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री रवि सिन्हा ने किया. संगोष्ठी में जिला उपाध्यक्ष संजय झा, धनेश्वर महतो, वीरेंद्र हांसदा, महेंद्र शर्मा, जिला मंत्री महेश पासवान, कंचन चौरसिया ,सुमन अग्रवाल, रूपेश सिन्हा, प्रियंका रंजन, रमा सिन्हा, मिल्टन पार्थ सारथी, राज किशोर जेना,अमलेश सिंह,अनिल सिन्हा, बॉबी पांडे, मुकेश पांडे सहित कई मौजूद थे.
0 Comments
do not abuse or spam