दीपक राव, Bhagalpur News: जल्द ही बॉलीवुड फिल्म कर्मा मीट्स किस्मत रिलीज होकर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी. सिल्क सिटी भागलपुर के लिए यह गर्व की बात है कि इस फिल्म की निर्देशक गीतांजलि सिन्हा और मुख्य अभिनेता संजय मिश्रा दोनों का ननिहाल भागलपुर में है. गीतांजलि सिन्हा का ननिहाल कचहरी चौक स्थित शिव भवन में है, जबकि संजय मिश्रा का तिलकामांझी चौक के पास पूर्णाश्री में है. फिल्म कर्मा मीट्स किस्मत की शूटिंग लंदन, केरल अथिरापल्ली फॉल्स, बनारस और सारनाथ में लगभग पूरी हो चुकी है.
संजय मिश्रा का घर दरभंगा में है और गीतांजलि सिन्हा पटना की रहने वाली हैं. फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में संजय मिश्रा के अलावा फरीदा जलाल और अलका अमीन जैसी मंझी हुई अदाकाराएं नजर आएंगी.
कर्मा मीट्स किस्मत में नानी की किरदार लिखते समय गीतांजलि की निगाह में रहा भागलपुर
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्मी दुनिया में अवार्ड पा चुकी गीतांजलि सिन्हा ने 2009 में खुला आसमान फिल्म की शूटिंग भागलपुर स्थित अपने नाना-नानी के घर शिव भवन में की थी. यहां की सुंदरता और भव्यता को खूबसूरती से कैद किया था. गीतांजलि ने बताया कि उनकी नानी अब नहीं रही, लेकिन उनका मेरे प्रति प्यार मुझे आज भी आगे बढ़ने का साहस देता है.
कर्मा मीट्स किस्मत फिल्म के लिए फरीदा जलाल के किरदार को लिखते समय भी लेखिका के रूप में गीतांजलि को प्रेरणा अपनी नानी के व्यक्तित्व से मिली. इसकी पूरी झलक फरीदा जलाल के नानी वाले किरदार में देखने को मिलेगी. मामा सत्यजीत सहाय ने बताया कि खुला आसमान फिल्म की शूटिंग उनके घर में हुई थी. गीतांजलि बॉलीवुड में धूम मचा रही है, यह उनके लिए गौरव की बात है.
शीघ्र ही संजय मिश्रा के साथ गीतांजलि सिन्हा आयेंगी भागलपुर
इस फिल्म को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों और भागलपुर के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वह निश्चित रूप से संजय जी के साथ अपने ननिहाल का दौरा करेंगी.
मेरे दिल में बसता है मेरा ननिहाल भागलपुर : गीतांजलि सिन्हा
फिल्म निर्देशक गीतांजलि सिन्हा ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि उनके नाना हरिशंकर सहाय और नानी मनोरमा सहाय अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्हें अपने मामा सत्यजीत सहाय और अन्य ननिहाल वालों से भरपूर प्यार मिलता है.
उन्होंने कहा, भागलपुर मेरा ननिहाल है और मेरे दिल के काफी करीब है. गर्मी की छुट्टियां बिताने यहां आती हूं. यहां मुझे शांति, सुकून और आकर्षण का एहसास होता है. हाल ही में भागलपुर आयी थी, लेकिन ज्यादा समय नहीं बिता पायी, लेकिन सैंडिस कंपाउंड की खूबसूरती जरूर निहारी. जब भी बारिश होती है, तो आंख बंद कर भीगी मिट्टी की खुशबू आज भी महसूस कर सकती हूं. भागलपुर में अपने ननिहाल आने से हमेशा शांति मिलती है और आने वाली चुनौतियों का सामना करने की ताकत मिलती है.
Also Read: पिता को खोने के बाद नवादा के तौसीफ ने खेल में पाया नया जीवन, भारतीय टीम के लिए हुआ चयनित
कर्मा मीट्स किस्मत- कर्म, किस्मत और प्रेम की खूबसूरत बानगी है : संजय मिश्रा
काॅमेडी एक्टर संजय मिश्रा ने कहा कि रिलीज से पहले ही कर्मा मीट्स किस्मत सुर्खियां बटोर चुकी है. फिल्म में एक ऐसी संजीदा कहानी है, जो प्रेम को कर्म और किस्मत के साथ जोड़ती है. फरीदा जलाल और अल्का अमीन जैसे मंजे हुए कलाकारों से सजी इस फिल्म को पुरस्कार विजेता लेखक-निर्देशक गीतांजलि सिन्हा ने लिखा है. संजय मिश्रा के ममेरे भाई सुमित कुमार ने बताया कि संजय की मामी अर्थात उनकी मां की तबीयत खराब थी, तो मिलने के लिए भागलपुर आये थे. एक माह पहले मामी का निधन हो गया. मामी को बार-बार याद करते हैं. ननिहाल में शोक संतप्त परिवार को धैर्य धारण कराते रहते हैं.
The post भागलपुर के नाती और नातिन बॉलीवुड में मचा रहे धमाल, फिल्म कर्मा मीट्स किस्मत में साथ कर रहे काम appeared first on
0 Comments
do not abuse or spam